जम्मू स्थित नरवाल धमाकों की जांच में जुटी पुलिस ने तीन जिलों—डोडा, उधमपुर और पुंछ के एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है। इसमें एक युवक उस कार के भीतर से निकलता दिख रहा है, जिसमें धमाका हुआ था।हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई भी जानकारी खुल कर नहीं दे रहे। खबर है कि नरवाल धमाकों के हमलावरों का मॉड्यूल पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
राजौरी में मौजूद पुलिस अधिकारी
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह राजौरी में हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों अधिकारी इस पूरे मॉड्यूल की जल्द ही जानकारी देंगे। बता दें कि पिछले दिनों राजौरी के मेडिकल कालेज के पीछे, दस्सल गांव और बुद्धल गांव में आईईडी लगाकर धमाका करने की साजिश रची गई थी। हालांकि तीनों ही स्थानों पर धमाके नहीं हो सके। गौरतलब है कि इसके पहले पुलिस ने राजौरी की अलग-अलग जगहों पर पांच हमले करने के मामले का मॉड्यूल ध्वस्त किया था। तब पुलिस ने राजौरी के ही रहने वाले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें तालिब हुसैन भी शामिल है।
टिप्पणियाँ