यूपी के कानपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी तेज कर दी गई है। अब तक पुलिस ने लगभग 105 करोड़ से अधिक संपत्ति चिह्नित कर चुकी है। पुलिस ने हमराज कंस्ट्रक्शन के लगभग डेढ़ सौ फ्लैटों में रह रहे लोगों को नोटिस भेजा है और रजिस्ट्री की जानकारी मांगी है।
जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित हमराज कंस्ट्रक्शन में रहने वालों को पुलिस ने नोटिस भेजकर रजिस्ट्री की फोटो कॉपी मांगी है। इरफान उनके भाई रिजवान, सपा नेत्री के पिता शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इजरायल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
डेढ़ सौ में अब तक 11 लोगों ने रजिस्ट्री की कॉपी पुलिस को सौंप दी हैं, जबकि चार लोगों ने बताया कि फ्लैट का पूरा पैसा बिल्डर को दे दिया गया है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस संबंध में सपा विधायक के अधिवक्ता गौरव दीक्षित का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट से हमराज का कोई लेना देना नहीं है। वहीं इंस्पेक्टर ने लोगों को जारी नोटिस में मुहर नहीं लगाई है और न ही अपना मोबाइल नंबर पूरा लिखा है। यह भी नहीं बताया गया है कि नोटिस किस धारा के तहत दिया गया है।
मामले की विवेचना कर रहे फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 105 करोड़ से अधिक की संपत्ति को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर 569 स्थित हमराज कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए गए 150 फ्लैटों में रहने वाले लोगों से फ्लैट की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी की मांग गई है। मंगलवार देर रात तक 15 लोग विवेचक के पास पहुंचे और अपने-अपने दस्तावेजों की जानकारी दी।
टिप्पणियाँ