हजरतगंज इलाके में मंगलवार की शाम को एक पुरानी बिल्डिंग गिर गई। आशंका यह लगाया जा रहा है कि भूकंप के झटके के असर से यह हादसा हुआ है। कई लोग मलवे दबे हुए हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
राहत कार्यों की वजह से मीडिया कर्मियों का प्रवेश रोका गया। भारी तादाद में मौके पर पुलिस बल तैनात है।अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया। ब्लड बैंकों को हाई अलर्ट किया गया। वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में बने रहने के निर्देश दिए गए है। सीएम योगी का निर्देश-घायलों को तत्काल मुहैया कराया जाये इलाज। घटनास्थल पर तेज है गहमा गहमी है। लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब, डीएम व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर मौजूद है। घायलों का हालचाल लेने अस्पताल भी जायेंगें सीएम योगी।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हजरतगंज के वजीर हसन रोड का है। यहां पर अलाया अपार्टमेंट के नाम से पुरानी बिल्डिंग बनी हुई है, जो आज गिर गई। मलवे में कई परिवारों के दबे होने की जानकारी है, वहीं स्थानीय लोगों राहत बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी बचाव कार्य में जुट गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरानी बिल्डिंग गिरने का संज्ञान लेते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
टिप्पणियाँ