हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगो ने अब्दुल रज्जाक नाम के शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी रज्जाक मुस्लिम फंड के नाम पर फ्रॉड करके फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सराय ग्राम निवासी पिछले कई सालो से कबीर म्युचल फंड के नाम से लोगो के खाते खोल कर पैसा जमा किया करता था, इस फंड को उसने मुस्लिम फंड कह कर प्रचारित किया करता था। गरीब तबके के लोग बैंक में पैसा जमा नहीं करवाते थे ऐसे करीब बाइस हजार लोगो के खाते खोल कर अपने कलेक्शन अपने एजेंट्स के माध्यम से वो पिछले दो सालों से पैसा एकत्र किया करता था। पिछले एक हफ्ते से उसके कार्यालय में ताला लटका हुआ है और उसके कलेक्शन एजेंट भी उसे ढूंढ रहे है और खाता धारक भी।
पीड़ित खाताधारकों के द्वारा पुलिस को लिखाई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि हर खाते में दस से पच्चास हजार की रकम लोगों द्वारा जमा करवाई हुई थी जिसे लेकर अब्दुल रज्जाक और उसका परिवार फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक सभी खाता धारक मुस्लिम समुदाय से है और ज्वालापुर थाना क्षेत्र में ही रहते है। इतनी बड़ी संख्या में खाताधारकों की रकम लेकर फरार होने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में पुलिस के एसपी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही आरोपी अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ