केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार दोपहर एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में जिले की पंचायत क्षेत्रों के 25 हजार 412 हितग्राहियों को भूखंड के पट्टे वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
राजनाथ सिंह के सिंगरौली पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिले के प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्रीय सांसद रीति पाठक ने उनका स्वागत कर अगवानी की। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री गड़हरा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूखण्ड के पट्टे भेंटकर शुभकामनाएं दी।
इससे पहले शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 25 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ नि:शुल्क भूखण्ड आवंटित करना राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे इन परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और स्वयं के आवास के लिए भूमि का अधिकार मिलने से परिवारों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि सिंगरौली से ही रीवा संभाग के चार जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरित की जाएगी। साथ ही सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) एवं चकारिया का शिलान्यास भी होगा।
टिप्पणियाँ