यूपी के मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके निकाह में उसके मायके वालों ने अच्छा खासा दहेज मांग के अनुसार दिया था, फिर भी पति और सभी सुसरालवाले उससे खुश नहीं थे। निकाह के बाद आरोपी पति व ससुरालवालों ने महिला पर दो लाख रुपये नगद व जेवरात की मांग शुरू कर दी, जो पूरी न होने पर दुबई से पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत सुसरालवालों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से अमरोहा के गजरौला की रहने वाली मन्तशा परवीन ने बताया कि उसका निकाह भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। विधवा मां ने खेत बेचकर उसका निकाह किया था। दहेज में घरेलू सामान, फ्रीज, टीवी, बर्तन और रुपया देने के बाद भी ससुरालवाले संतुष्ट नहीं थे। निकाह के बाद आरोपी पति व ससुरालियों ने महिला पर दो लाख रुपये नगद व जेवरात मायके से लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी करने में पीड़िता व उसकी मां असमर्थ रही।
इस बीच महिला एक बच्चे की मां बनी। बच्चे का सामान मायके से मंगवाने की जिद पति व ससुराली करने लगे। कुछ दिनों बाद वर्ष 2019 में पति अचानक दुबई चला गया। एक साल बाद दिसम्बर 2021 में पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया। ससुरालवालों ने महिला को बच्चे समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता फिलहाल मायके में जीवन यापन कर रही है।
टिप्पणियाँ