जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की पहली बैठक बेंगलुरू में 09 फरवरी से 11 फरवरी तक होगी। पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) की चार बैठकें निर्धारित हैं, जिनकी मेजबानी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ और सीसी) करेगा।
इन बैठकों का एजेंडा ‘तटीय स्थिरता के साथ नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा’, ‘अवक्रमित भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ और ‘जैव विविधता में वृद्धि’ और ‘परिपत्र अर्थव्यवस्था की मजबूती’ पर केंद्रित होगी।
उल्लेखनीय है कि भारत 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिए जी20 की अध्यक्षता करेगा। यह मंच भारत द्वारा आमंत्रित जी20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाएगा। शेरपा ट्रैक के माध्यम से प्राथमिकताओं पर चर्चा करने और सिफारिशें प्रदान करने के लिए 13 कार्यकारी समूह और 2 पहल भारत की अध्यक्षता में मिलेंगे। शेरपा ट्रैक के तहत पर्यावरण, जलवायु और स्थिरता कार्य समूहों में से एक है।
टिप्पणियाँ