अमेरिका के एक मुस्लिम प्रोफेसर ने पाकिस्तान के जर्जर हाल की कलई खोलकर रख दी है। उसने पाकिस्तान को टूट के कगार पर खड़ा मुल्क बताते हुए कहा है कि यह देश कई मोर्चों पर बस ढांचे जैसा बचा है, इसमें कोई ताकत नहीं बची है। इतना ही नहीं, इस मुस्लिम प्रोफेसर ने यहां तक कह डाला है कि अगर भारत चाहे तो पाकिस्तान पर हमला बोलकर उसके कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से को अपने में मिला सकता है।
यह दिलचस्प और पाकिस्तान की असलियत को उजागर करने वाली बात अमेरिका के डेलावेयर विश्वविद्यालय में इस्लामिक अध्ययन विभाग के प्रोफेसर मुक्तदर खान ने कही है। खान की मानें तो पाकिस्तान को बिखरने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि छह ऐसे क्षेत्र हैं जिनको जरा सा छेड़ने पर ये भरभराकर गिर जाएगा।
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में न सियासत किसी के काबू में रही है, न फौज, न उसके बड़े जतन से पाले आतंकवादी ही अब किसी के काबू में रहे हैं। दुनिया भर के रक्षा विशेषज्ञ जानते हैं कि सैन्य लिहाज से यह मुल्क बेहद कमजोर है, पर परमाणु हथियारों से लैस है। पाकिस्तान आजकल चारों तरफ से दिक्कतों से घिरा है। वहां परिस्थितियां इतनी बेकाबू हो चुकी हैं कि वह पेट भरने को दुनिया भर में भीख मांगने को मजबूर है। लेकिन अब अधिकांश देश उससे हाथ खींचते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया भरा पड़ा है पाकिस्तान की बेहाली को दिखातीं वीडियो और बयानों से। हालत इतनी ज्यादा खराब हो चली है कि निकट भविष्य में यह सुधरती नहीं दिख रही है।
ऐसे में डेलावेयर विश्वविद्यालय के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर खान का यह कहना कि यदि भारत चाहे तो पाकिस्तान पर चढ़ाई करके पीओजेके को ही नहीं, साथ के अनेक क्षेत्रों को अपने में शामिल कर सकता है। खान के अनुसार, पाकिस्तान फिलहाल जिन क्षेत्रों में सबसे बुरे हालात से गुजर रहा है वे मोटे तौर पर छह हैं। ये छह क्षेत्र हैं सियासत, आर्थिक, सुरक्षा, जर्जर तंत्र, अपनी पहचान तथा विकट होता पर्यावरण।
पाकिस्तान को लेकर हाल में की गई अपनी इस टिप्पणी से पहले प्रो. मुक्तदर खान भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के बयानों की यह कहकर तारीफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान को तो भारत का शुक्रगुजार होना चाहिए। वह इसलिए कि रोज बिखरते जा रहे पड़ोसी मुल्क पर भारत चढ़ाई नहीं कर रहा है, वह पाकिस्तान की कंगाल हालत से फायदा नहीं उठा रहा है। खान कहते हैं कि पाकिस्तान के नेता यह ध्यान रखें कि भारत के नेताओं को दुनिया में कहीं ज्यादा इज्जत मिलती है।
पाकिस्तान इन दिनों कितना कंगाल हो चला है कि सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो इसकी भयानक तस्वीरें पेश कर रहे हैं। वहां के लोगों को खाने के लाले पड़े हैं, आटे के लिए मारामारी हो रही है, हर कोने से सियासत को कोसा जा रहा है। फौज अपनी मनमानी कर रही है, आतंकवादी जब चाहे जहां चाहे हमले बोल रहे हैं। पाकिस्तान में अनाज ही नहीं, लगभग हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी का जीना मुहाल हो चला है लेकिन नेताओं के खजाने डॉलरों से भरे पड़े हैं। शाहबाज सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करके सरकार का बचा—खुचा खजाना खाली करने में लगी है।
टिप्पणियाँ