पंजाब में एक तरफ जहां सीमा सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को गिराकर उससे हथियार बरामद किए हैं। वहीं, खन्ना में सेना छावनी के मैदान से बम बरामद हुआ है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। ज्ञात रहे कुछ दिन पहले भी चंडीगढ़ में अति वशिष्ठ इलाके से एक बम बरामद हो चुका है।
पहली घटना में भारत-पाक सीमा पर गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बलों ने 17-18 जनवरी की रात उंचा टकला गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। टीम ने ड्रोन से 4 चीन निर्मित पिस्तौल, 8 मैगजीन और 47 कारतूस को बरामद किया है। जानकारी अनुसार सीमा पर गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के एक दल ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। बीएसएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान पार्टी को पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज भी सुनाई दी। जब उन्होंने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो वहां चार चाइनीस पिस्टल, आठ मैगजीन एक पैकेट में बंधे हुए मिले।
दूसरी ओर लुधियाना के पास खन्ना के मिल्ट्री मैदान में बम मिला है। पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया है। प्रशासन ने बम डिस्पोजल टीम को बुलाया है। टीम के आने के बाद बम की जांच की जाएगी।
टिप्पणियाँ