हाजी याकूब कुरैशी अब अभियुक्त कैदी हैं और उन्हें सोनभद्र जेल की हवा खानी पड़ रही है। मेरठ जेल के बाहर उनसे मिलने वालों की भीड़ को देखते हुए हाजी याकूब और उनके दोनों बेटों को तीन अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है।
कारागार निदेशक आनंद कुमार को मेरठ पुलिस और जेल प्रशासन से जानकारी मिली कि गैंगस्टर और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटों से मिलने वालों की भारी भीड़ जेल के बाहर रोज उमड़ रही है। इस पर उन्होंने आदेश जारी कर मामले की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ तीनों को अलग-अलग जिला जेलों में शिफ्ट करने का आदेश सुनाया है।
हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल शिफ्ट कर दिया गया है। याकूब के बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थ नगर जेल और छोटे बेटे फिरोज को बलरामपुर जेल शिफ्ट कर दिया है। तीनों को अलग-अलग रखने से पुलिस और जेल प्रशासन को व्यवस्था बनाने में आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि याकूब कुरैशी पर बिना सरकारी अनुमति के मीट पैकेजिंग करने का उद्योग लगाने और बिना अनुमति के अस्पताल चलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। इन्हीं आरोप के चलते वो फरार भी रहे और अपनी अग्रिम जमानत के लिए शीर्ष अदालतों के लिए हाथ पैर भी मारते रहे। हालांकि सफलता नहीं मिली।
मेरठ पुलिस ने पिछले हफ्ते ही दिल्ली से उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। कोर्ट ने 45 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया था। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हाजी याकूब कुरैशी पर कई मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनके मिलने वालों की भीड़ की सूचना लखनऊ तक पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें मेरठ से तीन अलग जेलों में रखा गया है और अब उन्हें पेशी के दौरान मेरठ लाया जाएगा।
टिप्पणियाँ