आठ जनवरी को असम में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की बर्बर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही दो वर्ष के अंदर पूरे देश में विहिप और बजरंग दल के नौ कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।
असम में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की हत्या और जम्मू—कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरुद्ध दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के नंदनगरी में स्थानीय जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐसे ही देश के अन्य हिस्सों में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
बता दें कि गत आठ जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभु कोइरी की एक जिहादी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। विश्व हिंदू परिष का कहना है कि इस हत्या के साथ ही पूरे देश में पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। इन घटनाओं से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। इसलिए इन संगठनों के कार्यकर्ता 17 और 18 जनवरी को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। अंत में ये कार्यकर्ता स्थानीय जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप रहे हैं, जिसमें मांग की गई है कि इन हमलों में शामिल अवयस्कों को वयस्क माना जाए, ताकि इन्हें अवयस्क होने का कानूनी लाभ न मिले। बता दें कि ज्यादातर हमलों में अवयस्क लड़के ही शामिल हैं।
विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो घटना अभी दिल्ली में हुई है वह भी चिंता पैदा करती है, जिसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी “सर तन से जुदा गैंग” सक्रिय होता है, तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाओं में जानबूझकर नाबालिगों को शामिल किया जा रहा है, इसके लिए कानून में उचित संशोधन करके कार्रवाई की जाए।
प्रांत संयोजक भारत बत्रा ने बताया कि आज यहां नंदनगरी में ज्ञापन दिया गया है और कल द्वारका, नांगलोई, कंझावला, अलीपुर, झंडेवाला और गीता कॉलोनी में सभी एस डी एम को कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ