उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाइवे पर अभियान चलाकर पशु तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में भदोही जनपद में गोपीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से 22 गोवंशों को बरामद किया। साथ ही दो तस्कर मोहम्मद साबिर और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फतेहपुर से गोवंश लेकर बिहार के रास्ते बंगाल जा रहे थे। दोनों पर धारा 420, 467, 468, 482 एवं 3/5ए/5बी/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गोपीगंज पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कौला ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर के पास कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्वक वध हेतु 22 गोवंश ( 17 जीवित और 5 मृत ) को बंगाल ले जा रहे थे। दो पशु तस्करों में कौशांबी निवासी मोहम्मद साबिर और प्रयागराज निवासी सलमान को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।
भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बड़े पैमाने पर पशु तस्कर सक्रिय रहते हैं। हमारी गोपीगंज की टीम को इसकी सूचना मिली थी। इसी क्रम में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबित तस्करों की टीम अक्सर चेकिंग की सूचना मिलते ही अन्य मार्गों का इस्तेमाल करते हैं। कनेक्टिंग मार्गों पर भी हमारी टीम तैनात थी। दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ