चीन में 8 दिसंबर 2022 से इस साल 12 जनवरी तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों में से 59,938 की मौत हो गई। यह जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से सरकारी मीडिया ने शनिवार को दी।
ड्रैगन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित सूचनाओं को दबा रहा है। ऐसी आशंका है कि यह संख्या भी वास्तविक मृतक संख्या से अब भी कम है। चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की ताजा लहर का ‘‘चरम’’ समाप्त हो गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि पेकिंग यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए अध्ययन में किया गया है। अध्ययन के अनुसार दो जनवरी तक चीन में करीब 900 मिलियन (90 करोड़) लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जो कि कुल आबादी का करीब 64 फीसदी है।
टिप्पणियाँ