वाराणसी। जोशीमठ आपदा पीड़ितों की मदद के लिए काशी मासूम बच्चे ने मिसाल पेश की है। शिवांश शर्मा ने गुल्लक तोड़कर मठ में रह रहे साधु संतों के खाने-पीने के लिए 10 हजार रुपए दिए हैं। शिवांश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कक्षा चार में पढ़ने वाले शिवांश ने पिता के मोबाइल फोन में जोशी मठ का वीडियो देखा था। कुछ ही देर बाद शिवांश गुल्लक तोड़ने लगा। पिता अजय शर्मा ने पूछा कि ये क्या कर रहे हो? शिवांश ने कहा कि वहां मठों में रह रहे साधु-संत काफी परेशानी में हैं। उनके लिए अपने गुल्लक से छोटी से मदद भेजूंगा।
ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के काशी स्थित कार्यालय से संपर्क किया गया और शिवांश के द्वारा मदद की धनराशि को देने की बात कही गयी। जिस पर वहां से उपलब्ध कराए गए बैंक खाता संख्या में क्यूआर कोड ऑनलाइन पेमेंट सुविधा के जरिए 10 हजार रुपए की धनराशि भेज दी गई।
टिप्पणियाँ