नई दिल्ली। राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल पर पवन अरोड़ा का बचाव करने का भी आरोप लगाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शुक्रवार को इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम का गठन किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में यह टीम राजस्थान का दौरा करेगी। इसके साथ ही आयोग ने पुलिस महानिदेशक, राजस्थान को मामले की जांच करने और निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए भी लिखा है।
आयोग ने कहा है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए। मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई से आयोग को चार दिनों के भीतर अवगत कराना है।
टिप्पणियाँ