श्रीकाशी-विश्वनाथ धाम बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। हर कोई यहां कि अलौकिक आभा को नजदीक से देख कर आत्मसात करना चाहता है। भारत में या फिर देश से बाहर रहने वाले भक्त अब घर बैठे बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन इसको लेकर काफी दिनों से प्रयास कर रहा था।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर का लाइव प्रसारण पूर्व में टाटा स्काई द्वारा निःशुल्क किया जाता था। जिसके माध्यम से दर्शनार्थी घर बैठे बाबा का दर्शन प्राप्त कर सकते थे, टाटा स्काई द्वारा किन्हीं कारणों से अनुबंध समाप्त होने के उपरान्त पिछले साल जून महीने से लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया था।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीकाशी-विश्वनाथ मंदिर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तत्पश्चात् श्रीकाशी-विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा स्वयं दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने संसाधन (यूट्यूब) के माध्यम से लाइव प्रसारण पुनः शुरू कर दिया गया, जिसका लिंक https://www.youtube.com/ @ShriKashi Vishwanath है। इस लिंक पर यूट्यूब के माध्यम से श्रद्धालु पुनः बाबा का घर बैठे लाइव दर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना के करीब वृद्धि हुई है। नव वर्ष के पहले दिन ही 7 लाख के करीब भक्तों ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। भक्तों के सुगम दर्शन को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिसर के अंदर भक्तों के लिए जल्द ही मेवे के लड्डू-पेड़ा समेत अन्य मिष्ठानों का प्रसाद भी मिलेगा। बाबा के भक्त दूर-दूर से आते हैं। विचार किया जा रहा है कि प्रसाद ऐसा रहे जो एक सप्ताह तक खराब न हो। बहुत से लोग डाक द्वारा भी प्रसाद मंगाते हैं। तिरुपति बालाजी समेत कई अन्य मंदिरों की व्यवस्था को भी देखा गया है। जल्द ही नई योजना को गति दी जाएगी।
टिप्पणियाँ