फगवाड़ा । पंजाब पुलिस के डीजीपी ने राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार होने का दावा किया परन्तु वास्तविकता यह है कि लचर कानून-व्यवस्था के चलते गैंगस्टर हावी होते जा रहे हैं। बीती रात कार लूट कर जा रहे बदमाशों ने गोली मार कर एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। मुकाबले में तीन गैंगस्टर घायल हुए और एक फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार कुछ गैंगस्टरों ने फगवाड़ा के अर्बन एस्टेट में रहने वाले अवतार सिंह से गाड़ी छीन ली। पीड़ित ने बताया कि वह दोस्त के साथ अपनी क्रेटा गाड़ी में घर जा रहे थे, इसी दौरान अर्बन एस्टेट के पास ही गैंगस्टरों ने उन्हें घेर लिया। उन्हें हथियार दिखाए और गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा। वह डर कर गाड़ी से बाहर आ गए और आरोपी उनकी कार को लूट कर ले गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फोन से पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही उनका पीछा शुरू किया। इसी दौरान गैंगस्टरों ने एसएचओ अमनदीप नाहर के गनमैन कमल बाजवा की गोली मार कर हत्या कर दी। फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना फिल्लौर पुलिस को दी। फिल्लौर में नाका लगाकर बैठी पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में तीन गैंगस्टरों को गोलियां लगी हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका चौथा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। घायल बदमाशों की पहचान रणबीर, विष्णु और कुलविंदर के रूप में हुई है।
टिप्पणियाँ