झारखंड के रांची में पुलिस ने हथियार के साथ पीएलएफआई संगठन के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एसएसपी की स्पेशल टीम और बेड़ो थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों नक्सली संगठन सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी हैं और राजधानी के बाहरी इलाकों में काम करने वाले ठेकेदारों और बड़े व्यवसायियों से लेवी वसूलने की कोशिश में थे।
बता दें कि इससे पहले एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा उर्फ सागर और पतिराम मांझी उर्फ अनल दा दस्ते की तीन महिला नक्सलियों सहित आठ ने सरेंडर किया है। उसके पहले बोकारो में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ