मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावला जैसी घटना सामने आई है। बुधवार देर रात यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो बाइक सवार विद्यार्थियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक छात्रा को 100 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में शहडोल की छात्रा की मौत हो गई। वहीं, रीवा का रहने वाला छात्र भी घायल हो गया।
जबलपुर के गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि शहडोल की रहने वाली रूबी ठाकुर और रीवा का रहने वाला सौरभ ठाकुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ते हैं। बुधवार रात दोनों बाइक से भेड़ाघाट होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अंधमूक बाइपास पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा ट्रक के सामने आ गिरी, जबकि छात्र विपरीत दिशा तरफ गिर गया। छात्रा ट्रक के नीचे फंस गई। वह करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं, सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर है। गढ़ा थाना पुलिस ने मृतक छात्रा के परिवार वालों को सूचना दे दी है। गुरुवार दोपहर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
दिल्ली कंझावला केस : पांच नहीं, सात आरोपित थे, हादसे से पहले अंजलि-निधि में 25 बार हुई थी बात
बेटी की मौत की खबर के बाद परिवार सदमे में है। रूबी के पिता चाहते थे कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने। पिता का सपना पूरा करने के लिए ही उसने मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था, पर यह किसी को पता नहीं था कि उसकी बेटी उसे बीच रास्ते में ही छोड़ कर चली जाएगी। सूचना मिलने पर छात्रा के माता-पिता सुबह जबलपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर शहडोल रवाना हो गए।
वहीं, घायल छात्र सौरभ आईसीयू मे भर्ती है।
हादसे के बाद एएसपी डॉ. संजय अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे। उनका कहना है कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ है, वह ब्लैक स्पॉट है। घटना को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आ रही थीं, पर वास्तव में रात को 14 चक्के का ट्रक भोपाल तरफ से आकर बाईपास से नागपुर तरफ जाने के लिए मुड़ रहा था, उसी दौरान सामने से बाइक मे सौरभ और रूबी आ रहे थे, जो कि ट्रक से टकरा गए। एएसपी के मुताबिक जिस जगह घटना हुई, उसके आसपास सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन वो सभी बंद हैं।
टिप्पणियाँ