उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार माफिया, गुंडों, बदमाशों, संगठित अपराध करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले मऊ जिले के कमलेश राय उर्फ चुन्नू राय की 4 करोड़ 75 लाख रुपए की चल-अचल संपत्तियों को 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत कुर्क किया गया है।
सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, सीओ धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम भीटी इलाके पहुंची। गैंगस्टर एक्ट के मामले में कमलेश उर्फ चुन्नू राय की पत्नी सुमन राय के नाम से दर्ज चार भूखंडों को कुर्क कर लिया। इस दौरान कई थानों की फोर्स भी कार्रवाई में शामिल रही। पत्नी के नाम से कार, मौजा हथिनी स्थित भूखंड, मौजा भीटी स्थित भूखंड एवं उस पर बने मकान को कुर्क कर लिया। ईंट भट्टा और पांच लाख से ज्यादा ईंटों को जब्त कर लिया गया।
कमलेश राय के पुत्रों दिवाकर राय उर्फ राजू राय के नाम से बुलेट और राजा राय के नाम ट्रैक्टर को कुर्क कर लिया गया है। आरोप है कि चुन्नू राय जिले में सक्रिय गैंग बनाकर संगठित अपराध करते रहे हैं। अवैध तरीके से अर्जित धन से चुन्नू राय ने पत्नी और बच्चों के नाम से काफी संपति इकठ्ठा किया। गैंग के सदस्यों के द्वारा अपराध जगत से अकूत धन इकठ्ठा किया गया है। प्रशासन द्वारा चुन्नू राय की और भी अवैध संपत्तियों के बारे में पता किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ