वृंदावन में बनेगा सिटी फॉरेस्ट, नाम होगा सौभरि शहर वन

130 हेक्टेयर पर जंगल होने से नियंत्रित होगी शहर की आबो-हवा

Published by
विशेष संवाददाता

कृष्ण नगरी वृंदावन के ग्राम सुनरूख में एक जंगल विकसित किए जाने के लिए वन विभाग और प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है। 130 हेक्टेयर क्षेत्र में ये सिटी फॉरेस्ट बनाया जा रहा है। इस जंगल के विकसित हो जाने से क्षेत्र के परिंदो को वास मिलेगा और यहां की आबो- हवा को भी दुरुस्त किया जा सकेगा।

बृज तीर्थ परिषद, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर वृंदावन में एक जंगल विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। ग्राम सुनरुख की 130 हेक्टेयर जमीन पर इस जंगल का नाम रखा गया है, सौभरि शहर वन, इसे ग्रीन बेल्ट भी माना जा रहा है, लेकिन इससे बृज क्षेत्र की हरियाली आबो हवा को बैलेंस किया जा सकेगा। इस जंगल के बन जाने से उन हजारों परिंदो को वास मिलेगा जो विकास परियोजनाओं की वजह से हटाए गए पेड़ों की वजहों से बेघर हो रहे हैं।

इस जंगल को विकसित करने का काम इसी मकर संक्रांति से शुरू हो जाने को उम्मीद है और चयनित जगह को तार बाड़ से सुरक्षित किया जा रहा है। इस जंगल में एक पैदल पथ भी बनाया जाएगा और इसमें भगवान कृष्ण के जंगल और परिंदो के प्रेम को भी प्रदर्शित करने की योजना है।

Share
Leave a Comment