यूपी में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि मेहड़ी खुर्द निवासी वकील राज शेख झाड़-फूंक करने के लिए अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो वकील राज शेख ने उसके साथ छेड़खानी करने लगे और दुष्कर्म किया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 354, 354बी ,376, 506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में लग गई थी। शनिवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चण्डी होटल के पास से वकील राज शेख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ