अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तुनिषा की मां वनिता शर्मा का कहना है कि शीजान, तुनिषा पर मतांतरण का दबाव बना रहा था। वह तुनिषा को मुस्लिम अपनाने के लिए कहता था। उससे मिलने के बाद तुनिषा के व्यवहार में भी बदलाव आया था। साथ ही उन्होंने कहा कि तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा की मां ने कहा कि शीज़ान को सजा मिलने तक वह चैन से नहीं बैठेंगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया।
शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था:तुनिषा की मां वनिता शर्मा pic.twitter.com/fKjTkRoI1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
तुनिषा के मामा ने भी कही थी यह बात
इससे पहले तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने कहा था कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे। उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए। पुलिस ने ने और दो दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी।
वाट्सएप चैट
पुलिस तुनिषा और शीजान के बीच वाट्सएप पर हुई चैट को भी खंगाल रही है। जून से दिसंबर के बीच की करीब तीन सौ पेज की चैट मिल गई है। डिलीट की गई चैट को प्राप्त करने के लिए पुलिस वाट्सएप को ईमेल भी करेगी। पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे।
लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग
महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से करने की मांग की है। बता दें कि तुनिषा शर्मा बीते 24 दिसंबर को अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल के सेट मृत पाई गई थीं। उसके बाद वालीव पुलिस स्टेशन की टीम ने शीजान खान को गिरफ्तार किया है। वसई कोर्ट ने शीजान को 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
टिप्पणियाँ