दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में ताजा बमों से भरा एक बैग बरामद किया गया है। बम के साथ बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। घटना काशीपुर थाने के सोमनाथ कॉलोनी चौराहे की है। ये बम और बम बनाने की सामग्री एक स्थानीय खेत से बरामद की गई है। सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर बम से भरे बैग पर पड़ी। उन्होंने फौरन स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर काशीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बमों को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया, जिसने गुरुवार दोपहर मौके पर पहुंचकर बमों को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यहां बम रात के अंधेरे में बनाया गया था। हालांकि पुलिस ने बम को बनाने में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
लेकिन बम बरामदगी की घटना को लेकर राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है। एक तरफ भांगड़ के तृणमूल नेता हकीमुल इस्लाम ने दावा किया कि आईएसएफ बमों का जखीरा बना रहा है। दूसरी ओर, भांगड़ के विधायक और आईएसएफ नेता नौसाद सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा कि तृणमूल खुद पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए यहां बम बनाने का काम कर रही है। काशीपुर थाने की पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ