यूपी के मुरादाबाद में गोकशी व गोमांस की तस्करी में लिप्त दो इनामी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 13 सितंबर को तत्कालीन थानाध्यक्ष की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मूंढापांडे थाना प्रभारी आरपी सिंह के मुताबिक 13 सितंबर को तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित तोमर की तहरीर पर पुलिस ने इदरीश पुत्र रफीक निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूंढापांडे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि इदरीश गिरोह बनाकर गोकशी व गोमांस की तस्करी करता है। इदरीश की गिरफ्तारी पर तत्कालीन एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। बुधवार तड़के उपनिरीक्षक राशिद अख्तर ने आरोपी इदरीश को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, इसी मुकदमे के दूसरे आरोपी हरीश पुत्र अली असगर निवासी गोविंदपुर थाना फरीदपुर बरेली, इस पर भी 10 हजार रुपये का इनाम था। उसको बुधवार शाम को पुलिस ने बरेली-दिल्ली हाईवे से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गैंग लीडर रिजवान पुत्र इसरार निवासी ग्राम नरखेड़ा थाना मूंढापांडे के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार आरोपी गोकशी व गोमांस की तस्करी कर धनोपार्जन करते हैं।
टिप्पणियाँ