सावधान! फिर सिर उठा रहा है कोरोना
May 9, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • संस्कृति
  • पत्रिका
होम विश्व

सावधान! फिर सिर उठा रहा है कोरोना

कोरोना महामारी एक बार फिर दुनिया में तेजी से पांव पसारती दिख रही है

by Alok Goswami
Dec 29, 2022, 07:43 am IST
in विश्व, विश्लेषण, स्वास्थ्य
चीन के वुहान शहर में यूं सड़क पर ही दम तोड़ गया कोरोना का एक मरीज

चीन के वुहान शहर में यूं सड़क पर ही दम तोड़ गया कोरोना का एक मरीज

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

चीन में कोरोना महामारी की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है और अगर यह काबू से बाहर हुई तो सिर्फ चीन ही नहीं, इसका खामियाजा दुनिया का हर देश भुगतने को मजबूर हो जाएगा। भारत सरकार भी हुई सतर्क

कोरोना महामारी एक बार फिर दुनिया में तेजी से पांव पसारती दिख रही है। पिछले लगभग एक वर्ष से जहां लोग कुछ राहत महसूस करते हुए मास्क, सेनेटाइजर, लिक्विड सोप आदि को एक कड़वी याद की तरह भुलाने के मुहाने पर आ चुके थे, वहीं अब अखबारों की सुर्खियां दिल के किसी कोने में एक आशंका पैदा करने लगी हैं।

क्या कोरोना महामारी फिर लौट रही है? इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जो आंकड़े दिख रहे हैं उनके हिसाब से, पूरी दुनिया की बात करें तो, बीते हफ्ते में 36 लाख लोग कोरोना वायरस के नए वाहक पाए गए हैं यानी कोरोना ‘पॉजिटिव’ निकले हैं। इतना ही नहीं, इसी दौरान मौतों का आंकड़ा भी 10 हजार पर जा पहुंचा है। यह सूचना भयभीत करने वाली है, सिर्फ आमजन के लिए ही नहीं, विभिन्न देशों की सरकारों, वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल सहयोगियों, नीतिकारों और विशेषज्ञों के माथे पर भी नए सिरे से चिंता की लकीरें उभरती दिख रही हैं।

संकट की आहट!
पिछले लगभग एक माह के दौरान चीन में कोविड को लेकर जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं और जैसे घटनाक्रम देखने में आए हैं, वे फिर से उस देश को कोरोना के नए संभावित खतरे का जनक बनता दिखा रहे हैं। नवम्बर 2020 में चीन की वुहान सी फूड मार्केट से कथित तौर पर उपजा कोरोना का शुरुआती स्वरूप दुनिया को ऐसी बीमारी से परिचित करा गया, जिसके बारे में कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। उससे बचाव के उपायों को लेकर बरती गए लॉकडाउन जैसी स्थिति भी कल्पनातीत ही थी।

लेकिन अब एक बार फिर चीन में कोरोना महामारी की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है और अगर यह काबू से बाहर हुई तो सिर्फ चीन ही नहीं, इसका खामियाजा दुनिया का हर देश भुगतने को मजबूर हो जाएगा। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन का बीएफ.7 के नाम से जाना जा रहा नया वेरिएंट भारी मुसीबत बनता जा रहा है।
चीन सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ को जनता ने ‘जनविरोधी’ ठहरा दिया और सरकार को मजबूर कर दिया पाबंदियों में ढील देते—देते अंतत: हर चीज को ‘सामान्य’ करने के लिए। संभवत: उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि फिर से हर जगह भीड़भाड़ होने लगी। नतीजा, आज चीन के अनेक शहरों में हाहाकार मचा है। ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ ताक पर है और लाशों के अंबार लग रहे हैं। बीएफ.7 कहर बरपा रहा है।

केन्द्र सरकार ने राज्यों को दिए जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश

चीन में कोविड के मामलों में आए उछाल से भारत सरकार अनभिज्ञ नहीं है। केन्द्र कोरोना महामारी के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप पर लगातार नजर रखे हुए है। इस संदर्भ में सक्रिय भूमिका निभाते हुए केन्द्र ने राज्य सरकारों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से नई दिल्ली नगरपालिका तथा आईसीएमआर को पत्र लिखकर कहा गया है कि यदि कोरोना के नए स्वरूपों को समय रहते पहचानना है, तो जीनोम सीक्वेंसिंग करना बेहद जरूरी है।

केन्द्र की ओर से सभी राज्यों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजें। सामने आए नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के पीछे उद्देश्य यही है कि कोविड वायरस के नए स्वरूप की फौरन पहचान करके आवश्यक कदम उठाए जाएं। भारत की दृष्टि से अभी यहां कोविड संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले नहीं हैं। इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बहुत कम हो चुकी है। लेकिन दुनिया में जिस तरह से यह वायरस फिर से सिर उठाता दिख रहा है, उसे देखते हुए सरकार किसी तरह की ढिलाई न बरतते हुए अभी से सतर्क हो चुकी है।

हालांकि भारत में अभी प्रति सप्ताह औसतन कोरोना संक्रमण के 1200 नए मामले ही देखने में आ रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ दुनिया के विभिन्न देशों से प्रति सप्ताह लगभग 35 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार को संदेह है कि ये नए मामले किसी नए स्वरूप के कारण तो नहीं हो रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि आगामी कुछ दिनों में मामले अचानक बढ़ जाएं और फिर अफरातफरी जैसे हालात बनें। इसलिए केन्द्र सरकार अभी से पूरी सावधानी बरत रहा है। वर्तमान स्थिति से साफ है कि दुनिया से कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

ताजा समाचारों पर गौर करने से पता चलता है कि चीन के लगभग सभी बड़े शहरों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों की बात करें तो राजधानी बीजिंग सहित कारोबारी शहर शंघाई, वुहान, झेंगझाउ तथा चेंगदू में बीएफ.7 के संक्रमण से हालात बदतर हो चले हैं। इन शहरों में बीते सप्ताह मरने वालों की संख्या भयभीत करने वाली रही। कोई और उपाय न देख कई शहरों में तो अंदरूनी गलियां तक सील कर दी गई हैं। अस्पतालों से लेकर कब्रिस्तानों तक में लंबी कतारें लगी हैं। सभी अस्पताल अपनी क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती करने को विवश हैं, लिहाजा उनमें जमीन तक पर मरीज लेटे हैं, लेकिन उन्हें देखने को पर्याप्त डाक्टर नहीं हैं। उधर, मरने वालों को दफनाने के लिए उनके परिजन कब्रिस्तानों में अपनी बारी का घंटों तो कई जगह 5—6 दिन का इंतजार करते देखे गए हैं।

‘कोल्ड स्टोरेज’ शवों से पटे पड़े हैं। एक हफ्ते में इतनी ज्यादा मौतों की वजह से अब उनमें भी जगह रिक्त नहीं रही। अगर परिस्थितियां इसी तरह विकट रहीं तो, एक मोटे अंदाजे के अनुसार, चीन में 21 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा सकते हैं। अगले तीन महीनों के लिए तो विशेषज्ञों के कयास खासतौर पर चिंताजनक हैं। उनका कहना है कि संक्रमण की रफ्तार ऐसी ही रही तो अगले 90 दिन में चीन की 60 प्रतिशत आबादी कोरोना से प्रभावित होगी। ब्रिटेन के सुप्रसिद्ध साप्ताहिक द इकोनॉमिस्ट ने इस खतरे की तरफ इशारा करते हुए लेख छापा है, जिसमें चीन को केन्द्र में रखकर कोरोना की स्थिति बेकाबू होने का अनुमान जताया गया है। इस लेख में ‘द लांसेट’ पत्रिका के हवाले से बताया गया है कि कोरोना पाबंदियों में ढील देने के बाद से चीन में जिस तेजी से महामारी फैल रही है उससे वहां निकट भविष्य में कई लाख लोगों की असमय मृत्यु हो सकती है।

अमेरिका की चेतावनी
कोरोना से बनी स्थितियां सिर्फ चीन में ही काबू से बाहर नहीं हो रही हैं। दक्षिण कोरिया, ब्राजील, जापान और अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण को तेजी से बढ़ता देखा जा रहा है। नए सिरे से सिर उठाते प्रकोप के बीच, अमेरिका ने भी अपने यहां भी पहले की भांति कोरोना विस्फोट न हो, उसके लिए निगरानी बढ़ा दी है। अमेरिका में विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है कि कोरोना वायरस किसी नए स्वरूप में सामने आ सकता है और यह खतरनाक हालात पैदा कर सकता है। हालांकि इस संदर्भ में अमेरिकी सरकार ने चीन पर आरोप भी लगाया है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने यहां तेजी से बढ़ते मामलों को छुपा रही है, वह असली आंकड़े सामने नहीं ला रही है, इससे महामारी की व्यापकता का ठीक—ठीक अंदाजा नहीं लग पा रहा।

उधर कतर में फुटबॉल का विश्व कप जीतकर लौटी अर्जेंटीना की टीम के स्वागत में राजधानी ब्यूनस एयर्स में जुटी लाखों की भीड़ से वहां कोरोना के मामलों में एकाएक 129 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

कहना न होगा कि विशेषज्ञ अब जिस तेज लहर की आशंका जता रहे हैं उसकी शायद बानगी दिखने लगी है जापान में, जहां 10,55,578 ताजा मामले सामने आए हैं; दक्षिण कोरिया में जहां 4,60,766 मामले सामने आए हैं; फ्रांस में जहां 3,84,184 मामले पता चले हैं; अमेरिका तथा जर्मनी में, जहां दो लाख से अधिक नए संक्रमण दर्ज हुए हैं; और ताइवान में, जहां एक लाख से अधिक मामले रिकार्ड किए गए हैं।

जिनपिंग सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के विरुद्ध यूं सड़कों पर उतर आए थे चीनवासी (फाइल चित्र)

चीनी इ्रंजेक्शन पर नहीं भरोसा!

कोरोना के कहर के बीच चीन में रहने वाले जर्मन लोगों की जान बचाने के लिए जर्मनी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जर्मनी ने बायोएनटेक-फाइजर वैक्सीन की पहली खेप में 20 हजार खुराकें इस अनुरोध के साथ चीन भेजी हैंकि चीन में रह रहे जर्मन लोगों को यही वैक्सीन लगाई जाएं। दिलचस्प बात यह है कि बायोएनटेक-फाइजर पहली विदेशी वैक्सीन है, जो चीन पहुंची है। यानी जर्मनी को भी अब चीनी वैक्सीन पर भरोसा नहीं रह गया है।
जर्मनी के इस कदम के बाद, चीन ने भी अपनी हेकड़ी दिखाते हुए जर्मन सरकार से कहा है कि उनके यहां रहने वाले चीनियों को चीन की सिनोवैक वैक्सीन ही लगाई जाए।

सतर्क हुआ भारत
भारत में बीएफ.7 वेरिएंट के अब तक तीन मामलों का पता चला है जिनमें से दो गुजरात में तो एक मामला ओडिशा से दर्ज किया गया है। लेकिन संतोष की बात है कि भारत सरकार अभी से सतर्कहो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसम्बर को कोरोना के बढ़ते खतरे के संदर्भ में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए। इससे एक दिन पहले मंडाविया ने भी बैठक करके स्थिति का जायजा लिया था और आपात निर्देश जारी किए थे।

भारत में कोरोना के संभावित खतरे और तैयारी पर डॉ. राजेन्द्र एरन का कहना है कि हमारे देश में सक्रियता से किए गए वैक्सीनेशन के कारण यहां लोगों में ‘हर्ड इम्युनिटी’ अन्य देशों की तुलना में कहीं बेहतर है। लेकिन तो भी केन्द्र सरकार ने अभी से इस समस्या से निपटने के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं, यह स्वागतयोग्य है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ राष्टीय उपाध्यक्ष रहे डॉ. एरन कहते हैं कि लोगों को पहले की तरह सावधानियां बरतनी चाहिए। बीएफ.7 वेरिएंट अन्य देशों में जिस तरह का संकट पैदा कर रहा है, उसे देखते हुए सरकार का राज्य सरकारों को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का निर्देश देना बहुत सही कदम है। इससे
वायरस के स्वरूप की पहचान हो सकेगी और उचित समाधान खोजा जा सकेगा।

Topics: चीन में कोरोना महामारी की स्थिति विस्फोटकCorona epidemic situation in China is explosiveWuhanZhengzhou and Chengdulockdown-like situationsound of crisis!वुहानbeijingझेंगझाउ तथा चेंगदूshanghaiलॉकडाउन जैसी स्थितिबीजिंगसंकट की आहट!शंघाई
Share5TweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

Donald trump

चीन पर बड़ा वार: अमेरिका ने China पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ, आधी रात से लागू

राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विशेषकर भारत से सटे तिब्बत सेक्टर पर खास नजर है

रक्षा बजट में अकूत पैसा झोंक रहा चीन, सेना पर 249 अरब डॉलर खर्च करके धमक बढ़ाने को बेचैन कम्युनिस्ट ड्रैगन

राष्ट्रपति शी जिनपिंग (बाएं) सुरक्षा में चूक को लेकर प्रधानमंत्री शाहबाज (दाएं) से नाराज बताए जा रहे हैं

जिन्ना के देश से तौबा कर रहा कम्युनिस्ट ड्रैगन! Pakistan-China में चौड़ी होती दरार पर एक नजर

Representational Image

अपनी सरहद पर बंदूकों की गरज सुन चौंक गया चीन, कराई म्यांमार सेना और विद्रोहियों में युद्धबंदी

हवाई द्वीप पहुंचने पर ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के स्वागत में लाल कालीन ही नहीं बिछाया गया बल्कि फूलमालाओं से लादकर पारंप​रिक ‘अलोहास’ रीति से विशेष सत्कार हुआ।

ताइवान के राष्ट्रपति का अमेरिका में भव्य स्वागत देख बौखलाया विस्तारवादी ड्रैगन, अमेरिका को फिर दिखाई घुड़की

ओली संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क गए थे जहां उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट हुई थी

PM Oli की मीठी बोली, China दौरे से पहले Prachand के विरोध के जवाब में Comrade ने India से निकटता की खाईं कसमें

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान बोल रहा केवल झूठ, खालिस्तानी समर्थन, युद्ध भड़काने वाला गाना रिलीज

देशभर के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट : सभी यात्रियों की होगी अतिरिक्त जांच, विज़िटर बैन और ट्रैवल एडवाइजरी जारी

‘आतंकी समूहों पर ठोस कार्रवाई करे इस्लामाबाद’ : अमेरिका

भारत के लिए ऑपरेशन सिंदूर की गति बनाए रखना आवश्यक

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

भारत को लगातार उकसा रहा पाकिस्तान, आसिफ ख्वाजा ने फिर दी युद्ध की धमकी, भारत शांतिपूर्वक दे रहा जवाब

‘फर्जी है राजौरी में फिदायीन हमले की खबर’ : भारत ने बेनकाब किया पाकिस्तानी प्रोपगेंडा, जानिए क्या है पूरा सच..?

S jaishankar

उकसावे पर दिया जाएगा ‘कड़ा जबाव’ : विश्व नेताओं से विदेश मंत्री की बातचीत जारी, कहा- आतंकवाद पर समझौता नहीं

पाकिस्तान को भारत का मुंहतोड़ जवाब : हवा में ही मार गिराए लड़ाकू विमान, AWACS को भी किया ढेर

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक दागी मिसाइलें, नागरिक क्षेत्रों पर भी किया हमला, भारत ने किया नाकाम

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाए पाकिस्तानी कलाकार : शब्दों से बहा रहे आतंकियों के लिए आंसू, हानिया-माहिरा-फवाद हुए बेनकाब

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • ऑटो
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • लोकसभा चुनाव
  • वोकल फॉर लोकल
  • बोली में बुलेटिन
  • ओलंपिक गेम्स 2024
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies