झारखंड के चतरा में पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीपीसी के सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार और नक्सली पर्चा सहित कई समान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में टीपीसी के जोनल कमांडर अनूप समेत अन्य हार्डकोर नक्सली शामिल हैं।
बताया जाता है कि बीते 14 दिसंबर को पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में ट्रांसपोर्टर सह सीसीएल कर्मचारी मो. असलम के घर पर फायरिंग हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया था, जिस कारण सब जोनल कमांडर की पहचान हो गयी थी। गिरफ्तारर नक्सलियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों के पास से 7.62 एमएम के 15 जिंदा कारतूस, 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 एमएम के चार जिंदा कारतूस, 3.15 बोर की तीन गोली, लेवी के 98 हजार रुपए बरामद किया गया है। इसके अलावा वारादात को अंजाम देने के दौरान उपयोग में लाई गई एक बाइक, एक कार, टीएसपीसी संगठन के आठ नक्सली पर्चे और इलेक्ट्रिक उपकरण समेत उगाही से संबंधित नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।
टिप्पणियाँ