यूपी के बांदा जनपद में महिला राहिला बेगम को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। महिला कुछ समय पहले ही जमानत पर छूट कर आई थी। राहिला बेगम ने लखनऊ में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसा लिया था। उसके बाद ब्लैकमेल करके रुपये भी ऐंठ लिए थे। इस मामले में जमानत पर छूट जाने के बाद राहिला बेगम ने बांदा जनपद के एक सर्राफा व्यवसायी शैलेश जाड़िया को अपने जाल में फंसा कर उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। तंग आकर सर्राफा व्यवसायी शैलेश जाड़िया ने आत्महत्या कर लिया।
जानकारी के अनुसार राहिला बेगम, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ कर संपर्क बढ़ाती है और उसके बाद धीरे-धीरे अश्लील चैटिंग शुरू करती है। आरोप है कि राहिला बेगम ने शहर के मशहूर सराफा व्यवसाई शैलेश जाड़िया से सोशल मीडिया के माध्यम से जान – पहचान बनाई। उसके बाद अश्लील चैटिंग करने लगी। राहिला बेगम ने धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगी। बताया जाता है कि इस बीच राहिला बेगम ने सर्राफा व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद और रुपये की मांग कर रही थी। लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सर्राफा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राहिला बेगम ने लखनऊ के एक व्यक्ति इरशाद को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसाया था। अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू किया और कुछ रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद इरशाद ने लखनऊ में राहिला बेगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उस मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था।
टिप्पणियाँ