यूपी के मुरादाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां थाने में पति-पत्नी के बीच समझौते को लेकर हुई काउंसिलिंग के बाद महिला बहनों के साथ मायके आ रही थी। रास्ते में शौहर ने तीन तलाक दे दिया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गलशहीद थाना क्षेत्र में कटार शहीद हफीज मेडिकल वाली गली की रहने वाली उजमा खानम पुत्री इकराम खान के मुताबिक ने बताया कि उनका निकाह चार अगस्त 2021 को मोहम्मद फहीम खां पुत्र स्व. यासीन खां निवासी मुगलपुरा निकट लाल स्कूल थाना मुगलपुरा के साथ हुआ था। परिजनों ने काफी दान दहेज दिया है। लेकिन पति, सास इमरान जहां, जेठ, देवर व जेठानी समेत ससुराल वाले अन्य लोग खुश नहीं थे। वे दहेज में कार की मांग करते थे। पीड़िता का कहना है कि उसका पति पहले से शादीशुदा था। उसने पहली शादी की बात छिपाई।
आरोप है कि उसने धोखा देकर उजमा से निकाह किया। पीड़ित ने बताया कि उसके मायके वालों ने कार देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे मारा पीटा। बीती 16 अप्रैल को उसे घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही है। 18 अप्रैल को उसने बेटी को जन्म दिया। सूचना मिलने पर ससुराल वाले अस्पताल पहुंचे। बेटी होने से खफा ससुरालियों ने इलाज का खर्च उठाने से मना कर दिया। हालांकि पंचायत के बाद आठ अगस्त को वह ससुराल आ गई। लेकिन पति व ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला। इसके बाद 14 अगस्त को आरोपियों ने फिस उसे घर से निकाल दिया।
26 नवंबर को बच्ची का टीकाकरण व बेहतर उपचार कराने के बहाने पति ने उसे अपने घर बुलाया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर दी। 27 नवंबर को दोनों पक्ष थाने पहुंचे। महिला अपनी बहनों के साथ मायके लौटने लगी। तब पति ने रास्ते में रोक कर उसे तीन तलाक दे दिया। मंगलवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पति मोहम्मद फहीम, सास इमराना, जेठ मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद मुकीम, देवर मोहम्मद शमीम व जेठानी, ममिया ससुर व खलिया सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
टिप्पणियाँ