दो सप्ताह तक खराब नहीं होगा श्रीराम मंदिर में मिलने वाला प्रसाद

Published by
लखनऊ ब्यूरो

अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन जाने के बाद मंदिर में दिया जाने वाला प्रसाद 15 दिन तक खराब नहीं होगा। श्रीराम लला विराजमान के मंदिर में दर्शन करने के लिए दक्षिण के राज्यों से भी भक्त गण आएंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रसाद की गुणवत्ता ऐसी रखी जाएगी ताकि प्रसाद 15 दिन तक खराब न होने पाए।

मंदिर परिसर में ही प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रसाद में लड्डू अथवा पेड़े को रखा जा सकता है। चंपत राय ने बताया कि सदस्यों के बीच चर्चा हुई है कि अगर श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की छूट दी गई तो लाखों की भीड़ को दर्शन करने में बहुत ज्यादा समय लग जाएगा इसलिए प्रसाद मंदिर परिसर में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशी पहाड़पुर के पांच सौ पत्थर बिछाए जा चुके हैं। गर्भगृह के निर्माण कार्य में पांच सौ कारीगर व मजदूर कार्य कर रहे हैं। गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर की भी आपूर्ति तेजी से हो रही है। नक्काशीदार खंभों को जोड़ने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में 160 स्तंभ लगाए जाने हैं। इन्हीं स्तंभों पर मंदिर टिका होगा। प्रथम तल में 132 स्तम्भ लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे तल पर 74 स्तंभ लगाए जाएंगे। मंदिर में कुल 12 द्वार होंगे। इन द्वार पर सागौन की लकड़ी के दरवाजे लगाए जाएंगे। लक्ष्य है कि जनवरी 2024 से भक्तों को भव्य गर्भगृह में रामलला के दर्शन प्राप्त हो सके।

Share
Leave a Comment