जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की आईएसआई लगातार सीमा पार से साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रही है। सीमा पार से ड्रग्स जम्मू कश्मीर में भेजा जा रहा है और ऐसे के इन प्रयासों को बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा घेरा विफल कर चुका है।
पुलिस महानिदेशक जिला मुख्यालय में 11वीं पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी जवानों ने जम्मू-कश्मीर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, ऐसे में उनकी याद में यहां प्रतिनिधि प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी किया जा रहा है।
उन्होंने कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर कहा कि देश विरोधी तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिंह ने कहा कि मुझे दुख है कि इस आतंकवाद की लंबे अर्से की लड़ाई में हमने बहुत सारे साथियों को खोया है और दुख के साथ-साथ हमें फक्र है कि इस बलिदान का जाम पीने वाले अधिक तादाद में जो साथी हैं वे जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा में थे।
इससे पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाई गई शहीद गैलरी में जाकर पुलिस महानिदेशक के अलावा अन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह के अलावा एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ