तालिबान लड़ाकों को हर तरह की मदद देकर उन्हें काबुल में अफगानिस्तान की गद्दी पर बिठाने वाले पाकिस्तान को अब उसकी करनी का फल भोगने को मजबूर होना पड़ रहा है। आएदिन तालिबानी लड़ाके उसकी नाक में दम किए हुए हैं। ताजा समाचार खैबर पख्तूनख्वा सूबे से आया है जहां तालिबानी हमलावरों ने हमला बोलकर कई पाकिस्तानी फौजियों को बंधक बना लिया है।
पाकिस्तान पर टीटीपी के इस तालिबानी हमले के प्राप्त हुए समाचारों के अनुसार, कल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में बन्नू जिले में तालिबान लड़ाकों ने हमला बोला था। उन्होंने वहां पाकिस्तान के आतंकरोधी केन्द्र पर कब्जा करने के बाद वहां तैनात कई पाकिस्तानी जवानों को हिरासत में ले लिया है। बताया यह भी गया है कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई है।
पाकिस्तान पुलिस के अनुसार, ”आतंकवादी केंट इलाके में घुस आए थे जहां से उन्होंने अपने साथी आतंकवादियों को हिरासत से आजाद करा लिया। इस हमले में लड़ाकों ने कुछ पुलिस जवानों को भी बंधक बना लिया है। हमलावरों के पास घातक हथियार थे। उनके पास हथगोले तथा रॉकेट लॉन्चर भी थे। उन्होंने केन्द्र पर तैनात पुलिस जवानों को बंधक ही नहीं बनाया बल्कि केन्द्र का एक हिस्से अपने काबू में कर लिया है।”
टीटीपी के लड़ाकों ने केन्द्र के अंदर एक वीडियो बनाकर जारी किया है। वीडियो में उनका कहना है कि उनके कब्जे में 9 पुलिस वाले हैं। उन बंधकों को रिहा करने के लिए टीटीपी आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित हवाई मार्ग देने की मांग रखी है।
इस्लामाबाद तक हमले खबर पहुंचने के बाद, पाकिस्तान सरकार ने उस इलाके के लिए फौजियों को भेजा, जिन्होंने पूरे इलाके को सील करके सुरक्षा मोर्चे संभाल लिए। वहां रहने वाले नागरिकों को अपने घरों में ही बंद रहने का आदेश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि टीटीपी के लड़ाकों ने केन्द्र के अंदर एक वीडियो बनाकर जारी किया है। वीडियो में उनका कहना है कि उनके कब्जे में 9 पुलिस वाले हैं। उन बंधकों को रिहा करने के लिए टीटीपी आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित हवाई मार्ग देने की मांग रखी है। खैबर पख्तूनख्वा सूबे के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी का कहना है कि सेना ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। उन गिरफ्तार किए गए लोगों ने आतंकरोधी केन्द्र पर तैनात जवानों से हथियार छीनने का प्रयास किया था। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारी का कहना है कि हालात पूरी तरह कबाू में हैं, लेकिन अंदरखाने की खबर है कि वहां तनाव अब भी बना हुआ है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पता चला है कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की हुई है।
सूबे के एक पुलिस अधिकारी को उद्धृत करते हुए पाकिस्तान के मशहूर अंग्रेजी दैनिक द डान के पोर्टल डॉनडॉटकॉम की खबर है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीटीपी के करीब 25 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान में एक पुलिसथाने पर भी हमला किया गया है जिसमें चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान के लिए नासूर बन चुका तहरीके तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी 2007 में कई हिंसक आतंकी संगठनों से मिलकर बना था। यह आतंकी गुट अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा बताया जाता है। गत माह ही इस गुट ने पाकिस्तानी सरकार के साथ किया संघर्षविराम समझौता निरस्त किया था। इसके बाद इसने अपने आतंकियों को पूरे पाकिस्तान में आतंक मचा देने का हुक्म जारी किया था।
टिप्पणियाँ