यूपी में सीतापुर जनपद के थाना पिसावां में 62 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे। इन हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे। इसके साथ ही अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे। अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेंगे।
जनपद सीतापुर के ये सभी ऐसे हिस्ट्रीशीटर हैं जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं। इन हिस्ट्रीशीटर ने अब यह तय कर लिया है कि किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। अगर किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होगी तो पुलिस का उस मामले में सहयोग करेंगे। इन सभी हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी से मिलकर जब अपने संकल्प के बारे में बताया तब थाना प्रभारी ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।
पुलिस की तरफ से भी यह आश्वासन दिया गया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी का कहना है कि सभी हिस्ट्रीशीटर हर महीने की 8 तारीख को थाने में आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। इन सभी ने शपथ लिया है कि किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त नहीं होंगे। अगर कोई अपराध होता है उसका अनावरण कराने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
टिप्पणियाँ