यूपी के बरेली में देवरनिया क्षेत्र में गोवंश की हत्या के बाद आक्रोशित हिंदू नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है। हिंदू संगठनों का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और वो आरोपियों को संरक्षण दे रही है। देवरनिया के कनमल गांव के आसपास गो मांस की बिक्री की खबरें आती रही हैं। हिंदू संगठनों द्वारा इस पर पुलिस को ज्ञापन भी दिए जाते रहे हैं।
गौ रक्षा परिषद के अध्यक्ष विपिन गंगवार ने बताया कि उन्हें गांव में गौ हत्या की खबर मिली थी, जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सीओ भी वहां पहुंच गए और उनके साथ वाद-विवाद पर करने लगे। जिस पर गौ रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।
विपिन गंगवार ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में खुद ही मुकदमा दर्ज करने की चेष्टा की तो हमने इस पर भी विरोध जताया, अंततः पुलिस ने हमारी तहरीर पर मामला दर्ज किया और हमने पुलिस की मौजूदगी में ही गड्ढा खुदवा कर गोवंश का अंतिम संस्कार किया।
गंगवार ने बताता कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से ही गौ हत्यारों को संरक्षण मिल रहा है और राज्य में सख्ती के बावजूद यहां क्षेत्र में गौमांस की बिक्री हो रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ