हिंदू संगठन के बाद अब मुस्लिम बोर्ड भी ‘पठान’ के खिलाफ, फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं करने की उठाई मांग

Published by
WEB DESK and Masummba Chaurasia

नई दिल्ली: फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है, फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग को लेकर हिन्दू संगठन में खासी नाराजगी देखी गई है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बिकिनी बनी पहनी है। जिसके रंग को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी नाराजगी दिखाई है। इतना ही फिल्म पठान, अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ अश्लीलता फैलाने को लेकर एफआईआर तक दर्ज करवाई गई है। लेकिन, अब मामले में मुस्लिम बोर्ड भी सामने आया है। जिसने फिल्म के अभिनेता शाहरुख के खिलाफ नाराजगी जताते हुए, फिल्म पठान को बंद करने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने फिल्म पठान और उसके बेशर्म रंग गाने को लेकर नाराजगी जताई है, इसी के साथ बोर्ड ने फिल्म को थिएटरों में नहीं लगाने की मांग की है। बोर्ड के प्रमुख सैयद अनस अली ने बताया कि पठान एक उच्च सम्मानित समुदाय था, और इस फिल्म में इस्लाम का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि बोर्ड इस फिल्म के बहिष्कार की मांग करता है। साथ ही सैयद अनस अली ने बताया कि फिल्म में अश्लीलता परोसी गई है, जिसको लेकर इसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होना चाहिए।

सैयद अनस अली ने कहा कि फिल्म पठान में अश्लीलता परोसी गई है, जिसको लेकर उन्हें कई फोनकॉल और शिकायतें आईं हैं। आगे उन्होंने कहा कि फिल्म में इस्लाम को ठीक तरीके से नहीं दिखाया गया है। सैयद अनस अली ने कहा कि पठान नाम की जो फिल्म बनी है, जिसमें शाहरुख खान अभिनय कर रहे हैं, लोग उन्हें पसंद करते हैं, उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं। लेकिन उन्हें सूचना मिली है कि इस फिल्म में अश्लीलता दिखाई गई है। इसी के साथ इसमें इस्लाम को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उलेमा बोर्ड में खासी नाराजगी है।

Share
Leave a Comment

Recent News