ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कंपनी की कमान संभालते हुए कहा था कि वे ‘फ्री स्पीच’ के पैरोकार हैं। उनकी इस बात को आज निशाने पर लिया जा रहा है जब उन्होंने दुनिया के कई जाने—माने पत्रकारों के खाते सस्पैंड करा दिए हैं। इन खातों को उन्होंने ‘डॉक्सिंग नियम विरोधी काम किया था’। लेकिन इन खातों को सस्पैंड करने के विरोध में खुद यूएन महासचिव उतर आए हैं। महासचिव गुतेरस के प्रवक्ता ने कहा इस मुद्दे पर कहा है कि ट्विटर से पत्रकारों के खाते हटाना एक खतरनाक उदाहरण है। कहा कि इस मनमाने कदम से संयुक्त राष्ट्र महासचिव ‘बहुत व्यथित’ हैं। मीडिया की आवाज को इस तरह इस प्लेटफार्म पर दबाना नहीं चाहिए, क्योंकि यह प्लेटफार्म तो ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ की वकालत करता है।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार विवाद में बने हुए हैं। उनके कई फैसले दुनिया भर से आलोचनाओं को शिकार रहे हैं। अब यह नया मुद्दा ट्विटर से कई पत्रकारों के हैंडल्स को बंद करने से उठा है। मस्क का यह फैसला इन खातों का ‘नियमों के विरुद्ध’ काम करने की वजह से लिया बताया जा रहा है।
ट्विटर से जिनके खाते निलंबित किए गए हैं उन पत्रकारों में शामिल हैं न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओ’सुलिवन, वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका, राजनीतिक संवाददाता कीथ ओल्बरमैन और स्वतंत्र पत्रकार हारुन रूपर तथा टोनी वेबस्टर।
इसी मुद्दे पर यूएन महासचिव ने प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के माध्यम से तल्ख टिप्पणी की है। इसे एक ‘खतरनाक उदाहरण’ बताया है। यूएन महासचिव ने ‘बहुत व्यथित’ होकर इसे ‘मीडिया की आवाज को दबाना’ बताया है। उन्होंने ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ की दुहाई दी है। उनका कहना है कि ट्विटर ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब पूरे विश्व में पत्रकार सेंसरशिप, जान के खतरे और अन्य बदतर परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता स्टीफन ने कहा कि वे ट्विटर के दैनिक कार्यविधि पर नजर रखे हैं। वे मानते हैं कि सोशल मीडिया के क्षेत्र में ट्विटर का असर है, इसलिए यह सूचनाएं व तथ्यात्मक जानकारियों को साझा करने का अहम मंच है। स्टीफन दुजारिक का कहना है कि ट्विटर पर नफरत भरी टिप्पणियां, अभद्र भाषा, जलवायु तथा अन्य विषयों पर प्रोपेगेंडा जैसी चीजें बढ़ती दिखी हैं, जो बहुत चिंता की बात है।
अभी एक दिन पहले ही इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने लगभग छह जाने—माने पत्रकारों के खाते निलंबित किए हैं। मस्क ने इन खातों को ‘डॉक्सिंग नियमों का उल्लंघन’ करने वाला बताया। ट्विटर से जिनके खाते निलंबित किए गए हैं उन पत्रकारों में शामिल हैं न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओ’सुलिवन, वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका, राजनीतिक संवाददाता कीथ ओल्बरमैन और स्वतंत्र पत्रकार हारुन रूपर तथा टोनी वेबस्टर। ट्विटर ने नोटिस देकर इन पत्रकारों के खाते निलंबित किए हैं।
टिप्पणियाँ