आगामी दिसंबर की सायं 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमदाबाद में प्रमुख स्वामी जी महाराज शताब्दी समापन समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर महंत स्वामी जी महाराज (वर्तमान में स्वामिनारायण संस्था के प्रमुख) का सान्निध्य प्राप्त होगा। यह समारोह 15 जनवरी, 2023 तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि लगभग एक वर्ष से विश्व के अनेक देशों में ‘बोचासनवासी श्री अक्षरपुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था’ के प्रमुख स्वामी जी महाराज का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।
समापन समारोह के अंतर्गत अमदाबाद में एक महीने तक लगातार अनेक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए अमदाबाद में अस्थाई रूप से 600 एकड़ जमीन पर प्रमुख स्वामी नगर बसाया गया है। यहां दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। समारोह की तैयारी के लिए 80,000 से अधिक स्वयंसेवक दिन-रात कार्य कर रहे हैं। बता दें कि 94 वर्ष की आयु में प्रमुख स्वामी जी महाराज 2016 में ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके मार्गदर्शन में ही स्वामिनारायण संस्था विश्व के अनेक देशों में पहुंची। आज इस संस्था के भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में 1100 से अधिक मंदिर हैं। इनके माध्यम से सनातन संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ