मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवक ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म को अपना लिया है। नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव के रहने वाले अफसर पिता रुस्तम मंसूरी ने की पहचान अब कृष्णा सनातनी हो गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 7 माह में 24 लोगों ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है।
दरअसल 32 वर्षीय रुस्तम को एक हिंदू युवती राधा से प्रेम हो गया और दोनों ने विवाह कर लिया। विवाह के पांच साल गुजरने के बाद अफसर मंसूरी ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया और मंदिर पहुंचा गया। इस दौरान उसके अफसर के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। यहां मंदिर में आचार्य द्वारा पूरे वैदिक विधान से अफसर को सनातन धर्म स्वीकार कराया गया।
मंदिर में किया था विवाह
इस सन्दर्भ में अफसर मंसूरी से कृष्णा सनातनी बने युवक ने बताया कि मैं पेशे से ड्राइवर हूं। मैं गांव से राजस्थान के उदयपुर में अस्पतालों में लगने वाले कैंप में मरीजों को लेकर जाता था। इसी दौरान मेरे साथ कभी कभी पास के ही गांव कयामपुर की रहने वाली राधा मरीजों की देखभाल के लिए जाती थी। इसी दौरान हम दोनों के बीच प्रेम बढ़ा तो हमने शादी करने का फैसला किया। मैं शुरू से ही अपने परिवार से अलग रहता था। हम दोनों ने पांच साल पहले एक मंदिर में शादी कर ली। मेरी शुरू से ही हिंदू धर्म में रुचि थी। इसलिए मैंने मंदिर में विवाह किया था।
कई सालों से सनातनी बनाना चाहता था युवक
युवक ने बताया कि शुरू से ही सनातन धर्म में आस्था रही है। मुस्लिम होते हुए भी मैंने कई बार मंगलवार को हनुमान जी के व्रत रखता था. मई पिछले 5 सालों से सनातन धर्म स्वीकार करना चाहता था। लेकिन मुझे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। अभी कुछ समय पहले ही मेरी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई उन्होंने मुझे सनातन में वापसी करने की पूरी प्रक्रिया समझाई। इसके बाद मैंने सोमवार को गायत्री मंदिर में जाकर पूरे विधि-विधान से सनातन धर्म को अपनाया है।
टिप्पणियाँ