राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने शुक्रवार को इस मामले में बिहार के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। इसके साथ इस घटना में मृतक लोगों के परिवारजन और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को राज्य सरकार की तरफ से जारी मदद का भी ब्योरा मांगा गया है।
आयोग ने इस संबंध में की गई कार्रवाइयों पर चार हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने सवाल उठाए कि जब बिहार में शराब प्रतिबंधित है तो फिर कैसे लोग शराब पी रहे हैं। प्रशासन इस प्रतिबंध को लागू करने में नाकाम क्यों हो रहा है?
उल्लेखनीय है कि बिहार में सारण जिले के असुआपुर, मशरख, अमनौर एवं मढ़ौरा में शुक्रवार सुबह तक कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर करीब 65 पहुंच गया। कई लोगों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल और निजी क्लीनिक में चल रहा है।
टिप्पणियाँ