नेपाल-पीलीभीत सीमा से लगे सुरई फॉरेस्ट रेंज में बाघिन ने एक लकड़ी बीनने वाले व्यक्ति को मार डाला। इसके अलावा एक और व्यक्ति को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे मोहान गांव में बाघ ने मार डाला है।
सुरई फॉरेस्ट रेंज पीलीभीत टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है, यहां बाघों का विचरण बराबर होता रहा है। इस क्षेत्र को टाइगर टेरेटरी घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके यहां गांव वालों का आना जाना लगा रहता है। लकड़ी बीनने गए न्यूरिया भरतपुर गांव के परितोष हलदार को बाघिन ने मार कर अपना निवाला बना लिया। बाघिन जंगल में अपने बच्चों के साथ विचर रही थी। वन कर्मियों ने हवाई फायर कर बाघिन और उसके बच्चों को दूर भगाया और शव को अपने कब्जे में लिया।
दो दिन पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास मोहान इलाके में एक विक्षिप्त युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। ये वही क्षेत्र है, जहां वन कर्मी के फायर से एक बूढ़े बाघ की मौत हो गई थी, यहां पिछले कुछ महीनों से बाघों की मूवमेंट बढ़ गई है। मोहान रामनगर रोड पर बाइक सवारों पर बाघों ने हमले कर उनकी जान ली है। सीसीटीवी के जरिए बाघों की गतिविधियों पर वन विभाग नजर रखे हुए है। वन कर्मियों की गश्त दल में लोगों की आवाजाही कर्रवाई जा रही है।
हाथी की करंट लगने से मौत
हरिद्वार वन प्रभाग के खानपुर रेंज में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। बिजली की ये लाइन बिजली विभाग की लापरवाही से लटकी हुई थी। पेड़ में पत्ती खाने के दौरान हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। हाथी का पोस्टमार्टम कर उसे वहीं गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। वन विभाग ने इस मामले में विद्युत विभाग को नोटिस भी जारी किया है।
Leave a Comment