प्रयागराज में ऑनलाइन गेमिंग की गलत आदत ने युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सर्वेश पटेल को ऑनलाइन गेम खेलने की गलत आदत पड़ गई थी। ऑनलाइन गेमिंग में वह काफी पैसे बर्बाद कर चुका था। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उसने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर एक अपहरण का षड्यंत्र रचा और वसु सिंह का अपहरण कर लिया।
अपहरण करने के बाद फिरौती के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपहृत को सकुशल घर पहुंचा दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने अपहरण की सूचना प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज में दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। संभावित नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। पुलिस ने छानबीन में यह पता लगाया कि पीड़ित परिवार के यहां आने जाने वालों में सर्वेश पटेल गायब था। सर्वेश पटेल का पीड़ित परिवार में आना जाना था मगर घटना के बाद वो एक बार भी नहीं आया था। इस आधार पर पुलिस को शक हुआ। इस दिशा में जांच की गई तो सर्वेश पटेल की संदिग्धता दिखने लगी। पुलिस ने सर्वेश पटेल से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा कर दिया।
टिप्पणियाँ