सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में में नियुक्ति के लिए पांच नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।कॉलेजियम ने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा के नामों की सिफारिश की है।
बता दें कि इस समय सुप्रीम कोर्ट में जजों के स्वीकृत 34 पदों में से छह पद खाली हैं। सरकार अगर इन पांच नामों को मंजूरी देती है तो जजों की संख्या 33 हो जाएगी।
3 न्यायाधीशों के ट्रांसफर की भी सिफारिश
इसके अलावा कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 3 न्यायाधीशों के ट्रांसफर की सिफारिश भी की है। जिनमे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय में, गौहाटी उच्च न्यायालय के एन कोतिस्वर सिंह को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय में, के. विनोद को गौहाटी उच्च न्यायालय में और के. चंद्रन को केरल उच्च न्यायालय में।
टिप्पणियाँ