भोपाल। मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों के दाखिले का मामला अभी चल ही रहा था कि एक और मामला सामने आ गया। मध्य प्रदेश में गैर मुस्लिमों के लिए पैगंबर मोहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। आयोजकों की नीयत पर सवाल उठने पर इसे स्थगित करने का आदेश दिया गया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर अपना बयान भी दिया है।
नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में “पैगाम ए इंसानियत सोसाइटी” द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आयोजित की जा रही निबंध प्रतियोगिता को स्थगित कराने के निर्देश दिए। गृहमंत्री के ये निर्देश उज्जैन के एसपी तक पहुंच गए हैं।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मेरे संज्ञान में यह विषय लाया गया था कि उज्जैन में पैगंबर हजरत मोहम्मद सोसायटी द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में गैर मुस्लिमों को भाग लेने के लिए कहा गया था। गृहमंत्री ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि इस प्रतियोगिता में ऐसा कैसे हो सकता है। ये कौन सा तरीका है? इस प्रतियोगिता के आयोजकों की नीयत पर ही सवाल खड़े किए जा रहे थे। जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया, मैंने एसपी को निबंध प्रतियोगिता को स्थगित कराने के निर्देश दिये हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में मंगलवार को ट्वीट भी किया है।
उज्जैन में "पैगाम ए इंसानियत सोसाइटी" द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता को स्थगित कराने के लिए उज्जैन एसपी को निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/hPKC90mdy4
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 13, 2022
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतियोगिता को स्थगित कराने का आदेश दे दिया गया है।
टिप्पणियाँ