अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत की 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया, मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा था कि रक्षा मंत्री संसद में तवांग झड़प पर बयान देंगे। गृह मंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे इनकी (कांग्रेस) चिंता समझ में आई। सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था।
तवांग झड़प पर लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री- चीन के प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ किया सामना
गृह मंत्री ने कहा कि अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के वित्तीय काल में दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो FCRA के अनुसार उचित नहीं था, इसलिए गृह मंत्रालय ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इसका पंजीकरण रद्द किया।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जनता सब देख रही है। आपके ही समय में हजारों किलोमीटर भूमि अवैध रूप से हमसे हड़प ली गई। आपके ही समय में हमें मिली सुरक्षा परिषद की सदस्यता को आपने अपने निजी संबंधों को बनाने के लिए चीन को भेंट कर दी है। जनता इन सारे विषयों को जानती है। उन्होंने कहा कि मैं साफ कह रहा हूं कि जब तक बीजेपी की सरकार है कोई भी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता।
टिप्पणियाँ