चतरा में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका

Published by
WEB DESK

झारखंड के चतरा में 20 नक्सलियों ने सोमवार देर रात सड़क निर्माण में लगी कई गाड़ियों को फूंक दिया। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में हुई है।

इस जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां सड़क बनवा रही है। यह गाड़ियां लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं।

इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर और कर्मी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। एक पुलिस अधिकारी ने नक्सली वारदात में फिलहाल एक जेसीबी को आग के हवाले करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वहां पहुंचने के बाद ही मिल सकेगी।

Share
Leave a Comment

Recent News