Twitter डाउन : कभी प्रोफाइल गायब तो कभी ट्वीट डिलीट, यूजर्स को हो रही पेज लोड करने में परेशानी

- कई यूजर्स के टाइमलाइन बिल्कुल खाली हो गए, तो कईयों की टाइमलाइन रिफ्रेश ही नहीं हुई

Published by
SHIVAM DIXIT

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में खराबी आई है। भारत में कई सारे यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर ट्विटर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। एक वेवसाइट downdetector.in पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक रविवार शाम 6:45 से 7 बजे के बीच में हजारों लोगों ने ट्विटर डाउन होने की रिपोर्ट दी है।

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि भारत में शाम 7 बजे 2,838 यूजर्स ने ट्विटर के सही से काम ना करने की शिकायत की। कई यूजर्स के टाइमलाइन बिल्कुल खाली हो गए, तो कईयों की टाइमलाइन रिफ्रेश ही नहीं हुई।

पहले भी ठप हो चूका है ट्विटर

बता दें कि इससे पहले जुलाई में माइक्रो ब्लॉगिंग व सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक उन्हें ट्विटर एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें ट्वीट करने और ट्वीट देखने तक में दिक्कत आ रही थी।

दो बार फरवरी में हुआ था ठप 

फरवरी 2022 में भी ट्विटर की सेवाएं एक हफ्ते में दो बार ठप हुईं थीं। कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स के अनुसार एप खोलने पर उन्हें ‘Something Went Wrong. Try Reloading’ का मैसेज दिखाई दे रहा था।

Share
Leave a Comment

Recent News