गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई Google की Email सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना बताया है। Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं। यूजर्स को लॉगइन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Downdetector.com ने पिछले एक घंटे में जीमेल आउटेज स्पार्क स्पाइक की सूचना दी है। सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर के 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
इससे पहले इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल इस साल अगस्त में बंद हो गया था। सर्च इंजन के साथ-साथ इसकी मैप्स और इमेज सेवाएं भी इस दौरान उपयोग होनी बंद हो गईं थीं। कुछ यूजर्स ने जीमेल नहीं चलने की भी जानकारी दी थी। बता दें कि 2022 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप में जीमेल भी शामिल है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शाम 7 बजे से जीमेल की सेवा में दिक्कत नजर आ रही थी। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने भी आउटेज को लेकर ट्वीट किया था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि आउटेज कितना बड़ा था। ट्विटर पर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि जीमेल बंद हो गया है और वह काम नहीं कर रहा।
बता दें कि गूगल ने जीमेल में जुलाई महीने में बेहतर सर्च रिजल्ट और सजेशंस को लेकर घोषणा करते हुए कहा था कि अब जीमेल ने नया अपडेट लाकर अपने सर्च रिजल्ट में सुधार किया है। अब फ्री जीमेल सेवा यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट देगी। कंपनी गूगल शीट्स को भी अपडेट कर रही है। अब यूजर्स स्प्रेडशीट ऐप में क्रिएट या एडिट करते समय पिवट टेबल का आकार बदल सकेंगे। जब कॉलम के नाम लंबे होंगे, तो यूजर्स इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
टिप्पणियाँ