हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। 68 विधानसभा सीटों में से 40 पर कांग्रेस को जीत मिली है। वहीं, 25 पर बीजेपी और तीन सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आज दोपहर 3 बजे मीटिंग में सीएम फेस पर फैसला लेगी।
हिमाचल प्रदेश में अभी तक रिवाज रहा है कि कोई भी दल सत्ता में रहने के साथ दोबारा सत्ता हासिल नहीं कर सका है। हालांकि बीजेपी ने सरकार में रहते हुए यहां 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी के नेता इसे संतोषजनक प्रदर्शन बता रहे हैं।
चुनाव परिणाम आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार दोपहर बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
राज्यपाल ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन न हो जाए और नई सरकार न बन जाए। इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
टिप्पणियाँ