छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में नक्सली मंगतू गिरफ्तार, कुतूल एरिया संघम का है सदस्य

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह नक्सली 2014 में कोचवाही नाला के पास नेलनार दलम के सदस्यों एवं नक्सली सहयोगियों के साथ निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट की थी और मिक्सर मशीन में आग लगा दी थी।

उस घटना में नारायणपुर थाने में नेलनार दलम के नक्सलियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। घटना में संलिप्त नक्सलियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पतासाजी के मामले में संलिप्त एक आरोपी बखरुपारा क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) विनय साहू के नेतृत्व में डीआरजी टीम एवं निरीक्षक तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बखरुपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर कुतूल एरिया संघम सदस्य नक्सली मंगतू राम वड़दा निवासी कुतूल को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली मंगतू राम वर्ष 2010 से नक्सली संगठन कुतूल एरिया में संघम सदस्य के रूप में कार्य किया है, जो फरवरी 2014 में नेलनार दलम के नक्सलियों के साथ मिलकर कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों मारपीट कर मिक्सर मशीन में आग लगाकर घटना अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपित मंगतू राम वड़दा को नारायणपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई उपरांत गुरुवार को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News