Rampur Bypoll Election Result 2022 : रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत का सेहरा भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के सिर बंध गया है। आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को लगभग 33 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है।
आकाश सक्सेना को 80964 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47262 वोट मिले हैं। आकाश सक्सेना ने 33,702 वोट से जीत दर्ज की है। आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब बीजेपी ने रामपुर में जीत दर्ज की है।
जीत से गदगद आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है। मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। चुनाव में धांधली के आरोप पर आकाश सक्सेना ने कहा कि सपा के लोग स्क्रिप्टेड बातें बोलते हैं. उनके आरोपों में कोई दम नहीं है। साल 1980 से जो विकास रामपुर में रुका हुआ था उसे तेजी से आगे बढ़ाएंगे।
जानिए कौन है आकाश सक्सेना
पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना पेशे से कारोबारी है। इन्होने ही आजम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसका फैसला आने के बाद आजम की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया। अब्दुल्ला आजम की फर्जी डिग्री केस में उनकी विधानसभा सदस्यता को समाप्त करवाने में भी आकाश की बड़ी भूमिका रही। आकाश आजम और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज 43 मुकदमों में सीधे पक्षकार हैं।
आकाश छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उसके बाद कारोबार में सक्रिय हुए। वह आईआईए के लंबे समय तक चेयरमैन भी रहे हैं। बता दें कि, बीजेपी ने उन्हें पश्चिमी यूपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ का संयोजक भी बनाया था। आकाश के पिता शिव बहादुर सक्सेना रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से चार बार विधायक रह चुके हैं। वह कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी थे। उनका कल्याण सिंह, अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे बीजेपी नेताओं से अच्छे रिश्ते थे।
टिप्पणियाँ